
रसड़ा (बलिया)। पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचे और यहां बदहाली पर गंभीर दिखे। उन्होंने अस्पताल में व्याप्त अनियमितता, चिकित्सकों के नहीं होने से मरीजों को इलाज में हो रही परेशानी आदि समस्याओं को लेकर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीपी यादव को पत्रक सौंपा। उन्होंने सभी समस्याओं का जल्द समाधान की मांग की। पूर्व विधायक ने पत्रक में अधीक्षक को अवगत कराया है कि यहां सीएचसी में फिजिशियन, सर्जन, हड्डी तथा बाल व शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टरों के नहीं होने, पुराना एक्स-रे मशीन काम नहीं करने, अस्पताल की सड़क क्षतिग्रस्त होने, अस्पताल में अवैध पार्किंग व अतिक्रमण होने, पैरा मेडिकल कर्मचारियों का आवास जर्जर होने, रात में जनरेटर नहीं चलाने, अस्पताल परिसर में जलजमाव से संक्रामक बीमारी फैलने आदि समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण आपकी कार्य प्रणाली से सरकार की छवि तार-तार हो रही है। उन्होंने तत्काल यहां की समस्याओं को दूर करने के लिए ध्यान आपेक्षित किया है। अन्यथा सक्षम अधिकारियों को अवगत कराने की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक के साथ गीताशरण सिंह, राधेश्याम यादव, गुड्डू सिंह आदि थे।