
रसड़ा (बलिया)।श्रीनाथ बाबा विकास सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में बुधवार क महामंडलेश्वर स्वामी कौशलेंद्र गिरि ने श्रीनाथ भक्तों के साथ श्रीनाथ मठ परिसर स्थित सतीवाड़ा में एक सौ पौधा रोपित किया।साथ ही उसे संरक्षित करने का संकल्प भी लिया गया। उन्होंने कहा की सिर्फ पौधारोपण करने से नहीं अपितु उसे संरक्षित करने से ही पर्यावरण को सामान्य किया जा सकता है और हरियाली लायी जा सकती है। इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष संतोष जायसवाल, निर्मल पांडे, अविनाश सोनी, इकबाल अंसारी, सत्या सिंह, अमन सिंह, सुजीत पटेल, आकाश गुप्त, सुनील सोनी, रोहित भारद्वाज, लोकेश, प्रशांत सिंह आदि रहे।