
रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के मड़ई गांव के समीप रविवार की रात्रि पेड़ से असंतुलित बाइक टकराने से बाइक सवार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के पीपरसाथ ग्राम निवासी शुभम पांडेय 32 वर्ष किसी कार्य से सरायभारती आये थे। रविवार को रात्रि में लगभग 8 बजे वापस अपने घर जा रहे थे कि मडई गांव के समीप बाईक असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई जहां उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आस पास के लोगों के सूचना पर पहुंचे पकवाइनार चौकी प्रभारी शिवमूर्ति तिवारी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक शुभम पांडेय की शादी दो साल पहले अंशू पांडेय से हुआ था। अभी कोई बच्चा नहीं है चार भाइयों में सबसे छोटे भाई शुभम पांडेय थे। मृतक दुबई में रह कर प्राईवेट नौकरी करता था। होली पर वह अपने घर आया था।