
बलिया । स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के गायघाट तिराहे से सोमवार को एक वांछित अभियुक्त को चोरी की साइकिल के साथ गिरफ्तार कर सम्बधित धारा में चालान कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार हल्दी थाने के उपनिरीक्षक संदीप कुमार अपने हमराहियो के साथ गश्ती के दौरान गायघाट तिराहे से सोमवार को वांछित अभियुक्त रणधीर कुमार पासवान पुत्र बरमेश्वर पासवान ग्राम छोटकी बेलहरी थाना सहतवार को चोरी की साइकिल के साथ गिरफ्तार किया और उसके बताये गये जगह से भिन्न भिन्न कम्पनी की चोरी की 5 साइकिल भी बरामद की गयी।