
दुबहड(बलिया)। शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे प्रदुम्न सिंह का निधन रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान हो गया। उनके निधन की सूचना पर शिक्षा जगत एवं उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार के दिन शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रहे प्रद्युम्न सिंह के निधन पर विद्यालय परिसर में एक शोक सभा की गई। जिसमें शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रख करके श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि राय ने स्वर्गीय सिंह के व्यक्तित्व कृतित्व को बताते हुए कहा कि व्यक्ति का शरीर नष्ट हो जाता है, लेकिन उसका कृतित्व हमारे मध्य विद्यमान रहता है। स्वर्गीय सिंह ने अपने लगभग 35 वर्षों की सेवा काल में एक कुशल शिक्षक एवं 2006 से 2012 तक प्रधानाचार्य के रूप में एक कुशल प्रशासक की भूमिका का निर्वहन कर विद्यालय को अपने कृतित्व से अभिसिंचित किया।
शोकसभा में प्रधानाचार्य रवि राय ,प्रवक्ता हरेंद्र कुमार चौबे ,हरिश्चंद्र पटेल, विनीत पाठक, संजय पांडेय ,पूर्णेन्द्र शुक्ला, विवेक सिंह ,मनीराम शर्मा, जयप्रकाश पांडेय ,दयानंद उपाध्याय, मोहनलाल चतुर्वेदी, छोटेलाल पाठक ,पवन कुमार, मिथिलेश कुमार ,लालचंद, जागृति गुप्ता, कमल किशोर, हरिशंकर ,विद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।