
रसड़ा (बलिया)। पत्रकारिता कार्य नहीं अपितु एक मिशन है। पत्रकारों को निष्पक्ष भावना से अपनी मूल आवाज को उजागर करना चाहिए ताकि सशक्त समाज व राष्ट्र का नव सृजन हो सके। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला ईकाई के तत्वाधान में बुधवार को रसड़ा एक हाल में आयोजित जिला पत्रकार सम्मेलन एवं संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जन नायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय बलिया के कुलपति संजीत कुमार गुप्ता ने उपर्युक्त बातें हीं। इसके पूर्व उन्होंने विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश नारायण विश्व विश्व विद्यालय सारण के पूर्व कुलपति हरिकेश सिंह के साथ मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि हरिकेश सिंह ने कहा कि पत्रकारों को अपनी कलम की ताकत पहचाननी होगी तभी समाज व राष्ट्र का कल्याण संभव है। सम्मेलन में दोनों अतिथियों ने एक दर्जन से अधिक पत्रकारों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह, रसड़ा तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद ने प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया। सम्मेलन को गोविंद नारायण सिंह, गिरिश नारायण सिंह, शिवेंद्र बहादुर सिंह, द्वारिका सिंह आदि ने संबोधित किया। संचालन शशिकांत आेझा व आभार मतलूब अहमद ने की।