
रसड़ा (बलिया)।जमीअत उलमा-ए-हिंद रसड़ा द्वारा पैगंबर मुहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को राष्ट्रपति, गृहमंत्री व मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम संजय कुशवाहा को दिया गया। संगठन के महासचिव मौलाना नईम जफर ने बताया कि अहमद नगर के रामगिरी महाराज द्वारा पैगम्बर मुहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की घोर निंदा करते हैं।इस तरह के बयानों से मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को गहरी चोट पहुंची है। उन्होंने ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में महासचिव मौलाना नईम जफर, मुहम्मद सूफियान, मुहम्मद शादाब, शहाबुद्दीन अंसारी अधिवक्ता, सज्जाद आलम, मुहम्मद अशरफ, फरहद फारूक आदि रहे।