
रसड़ा (बलिया)। भारत नौजवान क्रांति सभा के संयोजक व समाजसेवी जावेद अंसारी जाम ने गुरुवार को क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में गरीब व असहाय परिवार के करीब 1500 बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया।इस दौरान क्षेत्र के सिसवार खुर्द, सुल्तानपुर, कमतैला, अठिलापुरा व छितौनी गांव में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। इसके बाद गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटी गई। जावेद अंसारी ने कहा कि बेहतर शिक्षा से ही बच्चों की तरक्की संभव है। हमें बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा। कहा कि हमारे महापुरुष शिक्षा का अलख जगाते रहे तब जाकर हम यहां तक आ पाये हैं। इस मौके पर गुड्डू सिंह, सूर्यकांत यादव, सुनील मौर्य, ओमप्रकाश वर्मा, नंदलाल मौर्य, प्रकाश भारती, अभय यादव, जयभीम भारती, खैरुल बशर, रामाश्रय राजभर, मनीष भारती, बलिराम, प्रदीप भारती, जवाहर चौहान, नियाज अंसारी आदि रहे।