
बांसडीह(बलिया)। मंगलवार की शाम विद्युत करेंट की चपेट आने से हुई किशोर की मौत के मामले में बुधवार की शाम पुलिस पर कोई कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए किशोर के शव को बांसडीह चौराहे के सामने सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा। चक्का जाम के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष सड़क पर जमे रहे। महिलाएं पुलिस पर विपक्षी के रसूख के आगे कोई कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशाशन मुर्दाबाद के नारे लगाए।
मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय सिंह ने जाम करने वाले लोगों को समझाया लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा काफी देर बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने महिलाओं को कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया लेकिन महिलाएं तुंरत मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। । एसडीएम ने कोतवाल संजय सिंह से तत्काल मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया ।
उसके बाद पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को मौके पर ही एफ आई आर कापी देने के बाद भी जाम समाप्त नहीं हुआ। मौके पर पहुंचे सीओ बांसडीह प्रभात कुमार ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया हाथ भी जोड़े लेकिन कोई प्रदर्शनकारी नहीं हटा। प्रदर्शनकारी ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते रहे। पुलिस ने किशोर के शव को जबरदस्ती सड़क से हटाकर गाड़ी पर रख दिया। बलपूर्वक शव को हटाने से स्थिति बिगड़ गई,पुलिस की इस कार्यवाही से प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव कर दिए। पथराव से पुलिस बल पीछे हट गई काफी देर तक प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव करते रहे। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर दिया ।