
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पकवाइनार में वार्षिकोत्सव व क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य शिवम पांडेय व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी माधवेंद्र पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भृगुनाथ सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि प्राचार्य ने विज्ञान प्रतियोगिता में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय के कक्षा 8 की उत्तीर्ण छात्रा तनुश्री और कक्षा एक से आठवीं तक के टापर्स बच्चों को परीक्षाफल, मेडल व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही कक्षा आठ पास करने वाले बच्चों को भी विदाई समारोह में उपहार दिया गया।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रभाकर राव, प्राशिसं के अध्यक्ष बलवंत सिंह, मंत्री उदयनारायण, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन सुधा त्रिपाठी, रणधीर सिंह, लालबदन यादव, दिलीप जायसवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंचल कुमार पाल ने किया।
