
बलिया। वरिष्ठ पत्रकार रोशन जायसवाल के पुत्र के निधन पर जिले भर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। कई जगहों पर पत्रकारों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार रोशन जायसवाल के पुत्र सूर्यांश 16 वर्ष लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बुधवार को अचानक तबियत खराब होने पर अपने पुत्र को लेकर पीजीआई लखनऊ गये जहां इलाज के दौरान उनके पुत्र का निधन हो गया। इसकी जानकारी होते ही मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। जनसंदेश कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन कर गतात्मा की शंाति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस दौरान नवीन गुप्ता, हैदर अली, राजकुमार यादव, मनोज, राजू आदि मौजूद रहे।