
दुबहड़(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम जनाड़ी स्थित कन्हई मठ में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। गांव के ही 24 वर्षीय उपेन्द्र गिरी पुत्र ददन गिरी की बिजली के टूटे हुए तार की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हादसे से जहां परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया ज बुधवार को वह गांव में ही स्थित बिजली के पोल के पास किसी कार्य से गये थे, जहां जमीन पर गिरा करंटयुक्त तार उसे छू गया। वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन तत्काल उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर दुबहड़ थानाध्यक्ष श्री मिथिलेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया जिला अस्पताल भेज दिया।मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर बिजली तार लटके हुए हैं और विभाग को बार-बार सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है तथा बिजली विभाग की घोर लापरवाही के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट: