
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में आपरेशन सेफ स्ट्रीट अभियान चलाया। सभी थानों द्वारा चेकिंग की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद में कानून-शांति व्यवस्था बनाए रखना और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना था। अभियान के दौरान, पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की, जिसमें 799 वाहनों की जांच की गई और 135 वाहनों का चालान किया गया। जनपद के कुल 43 स्थानों पर सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष द्वारा बैरियर लगाकर अपने-अपने थाने के सीमावर्ती थानों, जनपदों एवं राज्य के बार्डर के स्थानों को चिन्हित कर आने-जाने वाले कुल 799 वाहनों व संदिग्ध व्यक्ति की सघन चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान सभी थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व दो पहिया वाहनों पर तीन व्यक्तियो तथा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों, बिना वैध अभिलेखों के वाहनों का कुल 135 वाहनों का ई-चालान किया गया। इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आमजन को यातायात नियमों को पालन करने हेतु अवगत कराया गया।