कार्यक्रमजागरूकताददरी मेलाबलिया

ददरी मेला : पुलिस ने छात्र-छात्राओं को घूमाया ददरी मेला, किया जागरूक


बलिया। ददरी मेला में आये स्कूली छात्र-छात्राओं को यूपी 112 का सेल्फी कैंप लगाकर मेला के सभी क्षेत्रों का निरीक्षण कराकर जागरुक किया गया। महिला आरक्षी द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को यूपी 112 व मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारें में जागरुक करते हुए पम्पलेट वितरित किया गया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में ददरी मेला प्रभारी अमरजीत यादव के आमन्त्रण पर छात्र-छात्राएं ददरी मेला देखने आये। मेला प्रभारी के नेतृत्व में मेले को सभी छात्र-छात्राओं को भ्रमण कराया गया व यूपी 112 की सुविधाओं के बारे में जनजागरुकता हेतु ददरी मेला में सेल्फी कैम्प लगाकर जागरुक किया गया। प्रभारी यूपी 112 सियाराम यादव मय फोर्स के द्वारा यूपी 112 सम्बन्धित पम्पलेट वितरित करते हुए छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए अवगत कराया गया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु 112 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज कराकर तत्काल सहायता पा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button