
बलिया। ई-रिक्शा पर शव लेकर कुछ महिला-पुरुष डीएम ऑफिस पहुंच गए। आनन-फानन में एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी, सीओ, और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव के साथ पहुंचे फरियादी विनोद कुमार वर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा उनके परिवार को फर्जी मुकदमों में फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने डीएम से न्याय की गुहार लगाई और डीएम से मिलने की कोशिश की। एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फरियादियों के अनुसार, मृतक व्यक्ति की कुछ साल पहले मारपीट के कारण मौत हुई थी। यह मामला भाईयों के बीच संपत्ति विवाद से जुड़ा है। फरियादी संपत्ति विवाद को लेकर न्याय की मांग करने डीएम ऑफिस आए थे। मामले की जांच के लिए लेखपाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। घटना के दौरान पुलिसकर्मियों और शव लेकर पहुंचे फरियादियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। मीडिया में वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी शव को ई-रिक्शा में रखने की कोशिश करते दिखे। वहीं, फरियादी डीएम से मिलने की जिद पर अड़े रहे। एडीएम ने कहा शव लेकर पहुंचे लोगों की समस्या को गंभीरता से लिया गया है। संपत्ति विवाद की जांच के लिए लेखपाल को निर्देश दिए गए हैं। विनोद कुमार वर्मा का कहना है कि उनके परिवार को पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है और अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।