उत्तर प्रदेशक्राइमबिग ब्रेकिंगसोनभद्रहत्या

पत्नी से विवाद पर 17दिन की बच्ची की हत्या कर शव लेकर पहुंचा थाने

सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र के साऊडीह में मंगलवार की देर सायंकल एक कलयुगी पिता ने अपनी 17 दिन की नन्ही पुत्री का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और बिटिया का शव लेकर थाने पहुँच तो हाथीनाला पुलिस में हडकंप मच गया।हाथीनाला थाना प्रभारी निरीक्षक एस पी सिंह ने बताया कि साऊडीह निवासी रामरती पुत्र मोतीचन्द अपनी पत्नी के साथ बिमार बच्ची दसमतिया जो मात्र 17 दिन की है,उसे दवा कराने के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में पती-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। इसी बीच रामरति ने बच्ची को उसकी माँ के गोद से जबरियन छीन कर छोटी बच्ची दसमतिया का गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया और अपनी मृत बच्ची का शव लेकर थाने पहुँच कर सारी घटना को बताया। घटना सुनते ही हाथीनाला पुलिस हक्का बक्का रह गई। उन्होने बताया कि 17 दिन की बच्ची का जन्म ठीक असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा के दिन हुआ था। मात्र 17दिन की मासूम बच्ची की हत्या पत्नी से मामूली विवाद में हो गई। इस सन्दर्भ में ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय ने बताया कि 17 दिन की बच्ची के मौत के मामले में पत्नी की तहरीर पर आरोपी पति रामरती के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button