कार्यक्रमबलियाबलिया महोत्सव

बलिया महोत्सव का हुआ शानदार आगाज

बलिया ।  नगर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में सोमवार से शुरू हुए कला संस्कति और विरासत के बेजोड़ संगम पांच दिवसीय बलिया महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। नगर विधायक व प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व सीआरओ त्रिभुवन आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके तहत सुबह मैराथन व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महोत्सव के पहले दिन बंगाल के विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनीं फिल्म बंगाल 1947 की विशेष प्रस्तुति की गई।

फिल्म में जमींदार वंश से आने वाले लंदन में पढे़-लिखे एक व्यक्ति व निचली जाति की एक महिला के बीच प्रेम संबंध की कहानी को बयां किया गया है। करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली फिल्म को मंत्री दयाशंकर सिंह सहित सैकडों की संख्या में मौजुद लोगों ने पूरी तन्मयता के साथ देखा। फिल्म में बंगाल बंटवारे की त्रासदी को जिस तरह से प्रदर्षित किया गया है उसे देख लोग द्रवित हो उठे। खासकर महिलाओं पर हुए जुल्म को जिस तरह से फिल्म में चित्रित किया गया है उसे देख लोग द्रवित हो उठे। फिल्म में बंगाल विभाजन के दर्द को कलाकारों ने जिस तरह से प्रस्तुत किया है उसे देख लोग जमकर ताली बजाए। इस दौरान पूरा पंडाल भारत माता के जयकारे से गूंज उठा। आयोजन में फिल्म के डायरेक्टर आकाश आदित्य लामा, फिल्म अभिनेता अंकुर अरमान, अभिनेत्री सुरभि कृष्णा, सह कलाकार विक्रम आदि सभी कलाकारों को मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के कपिलदेव, जितेंद्र राव, सोनू सिंह, देवेश राय, राघव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

दिव्यांगों को दी गई मोटराइज्ड ट्राई सायकिल
बलिया । सदर विधायक व प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सौजन्य से नारायणी सिनेमा स्थित कैंप कार्यालय पर दिव्यांगजनों में मोटराईज्ड ट्राई सायकिल का वितरण किया गया। इस दौरान मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने 6 दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राई सायकिल व अन्य उपकरण का वितरण किया। ट्राई सायकिल भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर आसरा केंद्र बलिया के श्रीनिधि सिंह के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया था। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर उनसे संबंधित उपकरण को उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबदध है। इसके तहत पूरे विधानसभा में दिव्यांगजनों को चिहिंत कर उन्हें ट्राई सायकिल व अन्य उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। मोटराईज्ड ट्राई सायकिल के लिए मानक तय किया गया है और इसे पूरा करने वालों को इसे प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में अमिताभ उपाध्याय, हर्श सिंह, आसरा के श्रीनिधि सिंह, षिवजी सिंह चंदेल, मनीश सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button