उत्तर प्रदेशबलियाबिग ब्रेकिंगरसड़ा

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, पिता ने पति समेत चार के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर


रसड़ा (बलिया)।कोतवाली क्षेत्र के बैजलपुर निवासी अश्वनी कुमार खरवार की पत्नी 25 वर्षीय प्रतिमा खरवार की संदिग्धहाल में विषाक्त पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा। बताया जाता है कि रविवार की रात में करीब दस बजे प्रतिमा को उसके पति अश्वनी किसी विषाक्त पदार्थ के खाने से अचेतावस्था में स्थानीय सीएचसी में लेकर पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से भी उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसे इलाज के लिए मऊ ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।उसकी लाश लेकर रसड़ा आ गए। सूचना पाकर मृतका के मायका गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के बसवारी निवासी उसके पिता अनिल कुमार खरवार सोमवार को सुबह रसड़ा कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस को पति, सास, दो ननद के खिलाफ नामजद तहरीर देकर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी की शादी दो साल पहले अश्वनी के साथ किया था। आरोप लगाया कि उसके बाद से पति, सास, दोनों ननदें उसे तंग करते थे और दहेज में पांच लाख रुपए की मांग भी कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button