
बलिया । बांसडीह-बेरूआरबारी मार्ग पर कैथवली गांव के पास शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा में कार सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहले सीएचसी बांसडीह व फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
दोकटी थाना क्षेत्र के धतुरी टोला गांव की प्रधान सावित्री देवी की बेटी पूजा की 18 फरवरी को गाजीपुर जनपद के महडोर गांव में गोविंद गोंड़ से हुई थी। कार सवार सभी लोग शुक्रवार को दिन में गाजीपुर के महडोर गांव में कलेवा लेकर गए थे। देर रात लगभग 2 बजे वह लौट रहे थे। उनकी कार कैथवली पेपर मिल के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई । जिसमें सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गये और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने सभी घायलो को सीएचसी बांसडीह पहुंचाया। जहां एक घायल धतुरी टोला गांव निवासी प्रधान का देवर 32 वर्षीय संजय गोंड़ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शेष छह घायलों 23 वर्षीय कुबेर , 7 वर्षीय लड्डू, 38 वर्षीय जयशंकर यादव , 24 वर्षीय अमित , 25 वर्षीय अभिषेक व 24 वर्षीय प्रीतम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान घायल जयशंकर यादव की भी मौत हो गयी। अन्य सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी घायल धतुरी टोला गांव के निवासी हैं। मृतक संजय गोंड बैरिया में मोटर पार्ट्स की दुकान चलाते थे तथा प्रधान सावित्री देवी के देवर हैं। मृतक जयशंकर यादव का प्रधान के घर के पास ही घर हैं तथा उनके करीबी हैं। घटना के दौरान प्रीतम गाड़ी चला रहा था।