स्वतंत्रता दिवस के दिन ही गाँव पहुंचा जवान का पार्थिव शरीर, जवानों ने दी सलामी

रसड़ा (बलिया)। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में सड़क दुघर्टना में शहीद आईटीबीपी जवान लालू यादव (35) का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अकटही (मुड़ेरा) में स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को सुबह जैसे ही घर पर पहुंचा, परिजनों समेत सभी की आंखे नम हो गई।उनकी मां, पत्नी व उनका मासूम बेटे का रोते-बिलखते बुरा हाल हो गया।

पार्थिव शरीर के साथ पहुंचे आईटीबीपी के जवानों ने शहीद लालू यादव को सलामी दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह भी पहुंच गए। क्षेत्र के अकटही निवासी लालू यादव मध्यप्रदेश के शिवपुरी में दूरसंचार विभाग में हवलदार के पद पर कंप्यूटर आपरेटर थे। पार्थिव शरीर के साथ गांव आए आईटीबीपी के इंस्पेक्टर भगत सिंह के अनुसार गुरुवार को सुबह हवलदार लालू यादव बाइक से कहीं जा रहे थे।
तभी किसी अन्य बाइक वाले की टक्कर से उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना अधिकारियों ने उनके परिजनों को दी।खबर मिलते ही गांव-घर में मातम पसर गया।इसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके घर पहुंच गए।बेटे की मौत पर पिता रवींद्र यादव, मां तेतरी देवी, पत्नी मंदाकिनी देवी के साथ उनका तीन साल का मासूम बेटे की आंखें आंसुओं से भर आई।
सूचना पाकर घर पहुंचे नाते-रिश्तेदारों ने परिजनों को ढांढस बंधाया।घोसी के सांसद राजीव राय, विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह, पूर्व प्रमुख संजय यादव, रवींद्र यादव, श्रीभगवान बंधु गोंड आदि ने गहरी शोक संवेदना जतायी।