क्राइमबलियाबिग ब्रेकिंग

रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में कारतूस बरामद, दो गिरफ्तार



जौनपुर का अवैध शस्त्रों और कारतूसों का डीलर है शुभम सिंह
बलिया। शनिवार को बलिया जीआरपी को बड़ी कामयाबी मिली है। जीआरपी ने बलिया मॉडल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 के पूर्वी छोर पर लगे बलिया साइन बोर्ड के आगे टीन शेड के नीचे बने सीमेन्ट की ब्रेन्च के पास से भारी मात्रा में अवैध कारतूस व असलहा बरामद किया है। वहीं इस मामले में जीआरपी ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। अभियुक्तों ने अपना नाम व पता रंजीत कुमार पुत्र गुरू प्रसाद निवासी लालापुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर व राशिद उर्फ लल्लन पुत्र शौकत शाह निवासी सुईथाकला थाना सरपतहा जनपद जौनपुर बताया। इनके पास से पुलिस ने 425 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर, 400 अवैध जिन्दा कारतूस 32 बोर, दो अवैध देशी तमंचा 315 बोर बरामद किया। इस संबंध में जीआरपी सीओ ने बताया कि वांछित अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र स्व. अखिलेश सिंह निवासी जुड़ापुर थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर अवैध शस्त्रों एवं कारतूसों का डीलर है। यह अभियुक्त रंजीत कुमार पुत्र गुरू प्रसाद निवासी लालापुर थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर व राशिद उर्फ लल्लन पुत्र शौकत शाह निवासी सुईथाकला थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर को असलहा व कारतूस देता था। जिन्हें वे ट्रेनों के माध्यम से बिहार प्रान्त ले जा करके शुभम सिंह द्वारा बताये गये व्यक्ति को छपरा रेलवे स्टेशन के बाहर दे देते थे। ये लोग साहगंज जौनपुर से बलिया के रास्ते ट्रेन से छपरा जाते थे। इनके द्वारा जनपद जौनपुर में भी शुभम सिंह द्वारा दिये गये कारतूसों की सप्लाई स्थानीय स्तर पर की गयी है।

वांछित शुभम सिंह पर कई थानों में है मुकदमा दर्ज
बलिया। वांछित अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र स्व अखिलेश सिंह निवासी जुड़ापुर, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर के विरुद्ध थाना मोतिगरपुर, सुल्तानपुर, थाना बदलापुर, सुल्तानपुर, थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, थाना सचेण्डी, कानपुर, पटपड़गंज, दिल्ली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
बलिया। बरामदगी व गिरफ्तार करने वाले टीम में जीआरपी थानाध्यक्ष सुभाषचन्द्र, उनि अमलेश कुमार यादव, हेका सतीश कुमार उपाध्याय, का इम्तियाज अली, हेका माधवेश राय, हेका अरविन्द यादव, का धर्मेन्द्र यादव, का कैलाश यादव, का अवधेश कुमार पटेल आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button