
रसड़ा (बलिया)।स्थानीय श्रीनाथ बाबा मंदिर परिसर स्थित मांगलिक उत्सव भवन में रविवार को गंगा समग्र रसड़ा की मासिक बैठक प्रांत संयोजक राज किशोर मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वप्रथम मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन हुआ। तत्पश्चात गंगा गीत व बैठक मंत्र के बाद तीन खंड चिलकहर, नगरा व रसड़ा के खंड संयोजक का दायित्व क्रमशः शिवकुमार, हरिओम व नवीन कुमार को सौंपा गया। रसड़ा जिले में 115 हरिशंकरी वृक्ष के पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया। चिलकहर, नगरा व रसड़ा खंड के एक-एक तालाब का चयन कर उस पर कार्य करने की जिम्मेदारी भी दी गई। बैठक में यह भी तय हुआ कि अगली मासिक बैठक 27 जुलाई को चिलकहर में बाबा मथुरा दास के मंदिर प्रांगण में होगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रांत शैक्षिक आयाम प्रमुख विनय कुमार बिसेन, जिला संयोजक पवन सिंह, मुकेश सिंह, दीपक वर्मा, सतीश सिंह, सुरेश यादव आदि रहे।