क्राइमबलिया

नपं चेयरमैन प्रतिनिधि व ग्राम प्रधान सहित 26 नामजद

बलिया । क्षेत्र के खरौनी गांव में शनिवार की देर रात दशहरा के अवसर पर रावण के पुतला दहन व रासलीला कार्यक्रम के आयोजन के दौरान पुलिस की मौजूदगी में दो कमेटी के सदस्यों के बीच जमकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। देर रात तक चले बवाल में पुलिस ने नपं सहतवार चेयरमैन प्रतिनिधि व ग्राम प्रधान सहित दोनों पक्षों के 26 नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, नियम विरुद्ध भीड़ जमा होने व 7 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित 17 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया हैं। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी अनिल झा ने मामले की जानकारी ली तथा शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस व पीएसी तैनात किया है । खरौनी गांव के स्कूल के मैदान में दशहरा के अवसर पर रावण पुतला दहन का आयोजन किया जाता है। गांव की दो कमेटी शक्ति बाबा ज्योति दुर्गा पूजा समिति तथा टेका बाबा स्पोर्ट क्लब विविध कार्यक्रम आयोजित करता हैं। शक्ति बाबा कमेटी की ओर से आमंत्रण पर मुख्य अतिथि बनकर पंहुचे सहतवार चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान दूसरे कमेटी ने तेज आवाज में डीजे बजाना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर कहासुनी होने लगी और डीजे बंद करने के लिए कहने लगे। दूसरी कमेटी ने डीजे बंद करने से मना कर दिया। कोतवाल बांसडीह व पुलिस की मौके पर तैनाती के बीच ही डीजे बंद करने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगा । दोनों पक्षों की ओर से लाठी ,डंडा, कुल्हाड़ी, राड आदि से एक दूसरे पर जमकर वार किया गया। पूरा पंडाल अखाड़े में तब्दील हो गया। दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए । भगदड़ व बवाल के बीच हजारों की जुटी भीड़ मौके से भाग गयी। सबसे बड़ी बात हैं कि मौके पर पुलिस मूकदर्शक बनकर बवाल को देखती रही। बवाल के घंटो बाद मौके पर पहुंचे सीओ बांसडीह प्रभात कुमार ने कई थानों की पुलिस के साथ बवाल को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन आयोजक पक्ष ने मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर रावण का पुतला दहन करने से मना कर दिया। एक, दूसरे पक्ष पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे। पुलिस उन्हें समझाने के प्रयास में लगी रही। तड़के सुबह चार बजे तक दोनों पक्ष अड़ा रहा तथा रावण का पुतला दहन भी रुका रहा। पुलिस ने देखा कि दोनों पक्ष किसी तरह से मानने को तैयार नही है तो पुलिस ने अंततः बल प्रयोग कर ग्राम प्रधान आलोक सिंह बब्लू, भाजपा मंडल महामंत्री नवीन सिंह सहित सत्रह लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने ग्रामीणो के सहयोग से सुबह रावण का पुतला भी दहन करा दिया । इनसेट बांसडीह। मारपीट व बवाल में घायल 25 वर्षीय अंकित सिंह , 24 वर्षीय नवीन सिंह तथा 22 वर्षीय रोशन सिंह को घायल अवस्था में सीएचसी बांसडीह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अन्य घायल का गांव में ही इलाज हुआ।

मामले में पुलिस ने एक पक्ष के नवीन सिंह की तहरीर पर राजेश कुमार दूबे , अमित सिंह चिंटू, सुमित सिंह, उपहार सिंह, अभय सिंह, उमेश तिवारी, राजन सिंह, आदित्य सिंह, छोटू शुक्ल, आशीष तिवारी, नितेश सिंह , कृष्णा सिंह, उतम तिवारी तथा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरी कमेटी के उमेश तिवारी की तहरीर पर सहतवार चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू, ग्राम प्रधान खरौनी आलोक सिंह बब्लू, ब्रिजेश सिंह, अनिल सिंह, अभय सिंह, रितेश सिंह, नवीन सिंह, राघवेन्द्र सिंह, अंकित सिंह, सुमित सिंह, नवीन सिंह, चंदन सिंह, रूद्र सिंह के साथ अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं।

कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए प्रधान आलोक सिंह बब्लू व नवीन सिंह तथा तीन अन्य को मूर्ति विसर्जन के लिए मुचलका पर रिहा कर दिया गया है। सीओ बांसडीह प्रभात कुमार ने बताया की दोनो पक्षों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button