कार्यक्रमबलिया

मंगल पांडे विचार सेवा समिति ने मनाया, शहीदे आजम का मंगल क्रांति दिवस


दुबहड़ (बलिया)। स्वतंत्रता संग्राम की पहली चिंगारी जलाने वाले आजादी के महानायक शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा स्थित शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महा विद्यालय के सभागार में आयोजित मंगल क्रांति दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा, विशिष्ट अतिथि परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह व उनके प्रतिनिधि हर्ष सिंह, दुबहर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायण सिंह तथा विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अमित सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व मंगल पांडेय के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित व दीपक प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राएं गीतांजलि, अंजलि, सृष्टि ने सरस्वती वंदना, पूजा पूनम, नाजिया ने स्वागत गीत से सबको सम्मानित किया तथा इसी क्रम में अनु, कृति, दीपांजलि और गोल्डी ने उपस्थित सभी अतिथियों को कुमकुम लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि मंगल पांडे जी की क्रांति के बदौलत ही हमें आजादी मिली।

आजादी की लड़ाई में मंगल पांडे जी के योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता। विशिष्ट अतिथि प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मंगल पांडे की आजादी के वास्तविक सूत्रधार थे मंगल पांडे, भारत के ऐसे वीर सपूत थे जिन्होंने यह एहसास दिलाया कि अगर हम चाहे तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंगल पांडे के प्रपौत्र रघुनाथ पांडे ने कहा कि मंगल पांडे जी के जीवन का अंत ही प्रथम स्वाधीनता संग्राम का आरंभ था। मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष व जनपद के वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत पाठक ने कहा कि मंगल पांडे ‘भारतीय स्वाधीनता संग्राम’ के अग्रणी योद्धा थे जिन्होंने सन 1857 में ब्रिटिश हुकूमत को अपनी क्रांति की ज्वाला से हिला कर रख दिया था। ये वो समय था जब ईस्ट इंडिया कंपनी अपनी जड़ें पूरी तरह से भारत में जमा चुकी थी और उनके विरुद्ध बोलने की ताकत किसी में न थी। तब 29 मार्च 1857 को ही मंगल पांडे ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक कर भारत के आजादी की नींव रखी थी। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर कई समस्याओं के निवारण हेतु मांग पत्र सोपा गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सदस्यों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आजमगढ़ मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली आयुषी गिरी को पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्रजेश दुबे रिंकू, अश्वनी सिंह, शैलेंद्र पांडे, सत्यनारायण गुप्ता, अंगद सिंह, रवि तिवारी, अरुणेश पाठक, अग्रसेन पांडे, नफीस अख्तर, कमलेश पांडे, प्रमोद पांडे, लक्ष्मण सिंह पप्पू, रवीश सिंह, हरेंद्र यादव, विवेक सिंह, दीपक ठाकुर, रजनीकांत तिवारी, धनंजय कुमार सिंह चंडी प्रसाद पांडे, पन्ना लाल गुप्ता, सोनू बाबा, अन्नपूर्णा नन्द तिवारी, चितरंजन गुप्ता,मनीष पाठक, ध्रुव नारायण सिंह आदि मौजूद रहे। आभार के के पाठक एवं संचालन नितेश पाठक ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button