
बलिया । पूर्ति निरीक्षक को मारने पीटने तथा धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के रजौली गांव के कोटेदार व उनके तीन पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूर्ति निरीक्षक बांसडीह विश्वजीत गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मैंने रजौली गांव के कोटेदार बालदेव चौहान की कोटे की दुकान में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत पर उसकी जांच किया । खाद्यान्न वितरण में अनियमितता मिलने पर मेरी जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम बांसडीह ने दुकान निलंबित कर दिया । इसके बाद से ही कोटेदार के कहने पर उनके पुत्रों अजीत , जितेंद्र व आशीष मुझे लगातार धमकी दे रहे है। विगत 20 जनवरी को कोटेदार के तीनों पुत्र तहसील में स्थित मेरे कार्यालय में आये और एक जनसूचना की मांग को लेकर मुझे गाली, गलौज करते हुए मुझे क्षेत्र में निकलने पर पीटने, कार्यालय के अभिलेख फाड़ने, सबक सिखाने की धमकी दिए। मामले में पूर्ति निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने रजौली के कोटेदार सहित उनके पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है।