
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम रजमलपुर में दो दिवसीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका समापन शुक्रवार की देर शाम को संपन्न हुआ।इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें 12 टीमें नाक आउट में बाहर हो गई।इस दौरान चार टीमें (शहबाजपुर, महरी, बर्रेबोझ व गाजीपुर स्टेडियम) सेमीफाइनल में पहुंची। जिसमें बर्रेबोझ को 5 प्वाइंट से हराकर शहबाजपुर टीम फाइनल में प्रवेश किया।इसी प्रकार गाजीपुर स्टेडियम को 6 प्वाइंट से हराकर महरी की टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच महरी बनाम शहबाजपुर के बीच खेला गया। जिसमें महरी टीम ने शहबाजपुर को 6 प्वाइंट से हराकर विजेता बनी। मुख्य अतिथि सुभासपा के प्रदेश महासचिव जावेद अंसारी जाम ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया।रेफरी की भूमिका नंदन, बृजेश कुमार, राकेश कुमार व बब्बन ने निभाई।इस दौरान विशिष्ट अतिथि राजकमल, मैच व्यवस्थापक राजेश कुमार, बृजेश कुमार व अध्यक्ष सूरज, अभिषेक, करन, विश्वजीत, अविनाश कुमार, पुष्कर, धीरज, गोविंद, मिंटू राम, परितोष, गब्बर, कांता आदि रहे।