
रसड़ा(बलिया)।छत्तीसगढ़ बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसड़ा की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सोमवार को एसडीएम संजय कुमार कुशवाहा को सौंपा गया।
प्रग्रापए के पत्रकारों ने बीजापुर (छग) में पत्रकार की निर्मम हत्या की घटना पर पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर भारत सरकार और प्रदेश सरकार से अपील की। पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार मुकेश चन्द्रकार द्वारा सड़क व पुल के निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार के खुलासा से बौखलाये ठेकेदार ने पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या करा दी। इस घटना को लेकर पूरा पत्रकार जगत मर्माहत हैं। साथ ही पत्रकारों में आक्रोश है। पत्रक के माध्यम से पत्रकारों ने मांग किया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिए पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर उसे लागू किया जाना जरुरी है। इसके साथ ही मृत पत्रकार को न्याय के लिए निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही करने की अपील की गई है। संगठन पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की निर्मम हत्या के दोषी ठेकेदार को मृत्युदण्ड दिये जाने की मांग करता है। पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के आश्रित को सरकारी नौकरी व पांच करोड़ रूपये की मुआवजा देने की मांग भी संगठन करता है। पत्रक देने वालों में प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद, संजय शर्मा, गोपालजी गुप्ता, श्रीभगवान पांडेय, श्याम कृष्ण गोयल, कृष्णा शर्मा, लल्लन बागी, शकील अहमद अंसारी आदि पत्रकार मौजूद थे।