
बलिया। सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर जगदीशपुर में बुधवार को श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नीतू पाण्डेय जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा और विशिष्ट अतिथि आरती वर्मा जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा रहीं। कार्यक्रम में, सरस्वती नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीरा बस्ती, नागाजी मठ नागाजी भृगु आश्रम तथा सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर जगदीशपुर, बलिया के भैया-बहनों ने प्रतिभाग किया।

कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता की अध्यक्षता बलिया सम्भाग के सम्भाग निरीक्षक कन्हैया चौबे ने किया। प्रधानाचार्य प्रमोद श्रीवास्तव मंच पर उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन तथा माँ सरस्वती चरणों में पुष्पार्चन करके किया गया। तत्पश्चात मन मोह रहे नौनिहाल श्री कृष्ण बाल रूप मे सुसज्जित भैया बहनों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। निर्णायको ने यह निर्णय लिया कि नागा जी सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीरा – बरती के भैया सुन्दरम को प्रथम स्थान, सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर जगदीशपुर की बहन श्रृष्टि गुप्ता को द्वितीय स्थान तथा सरस्वती शिशु मन्दिर मह नागा जी भृगु आश्रम के भैया आरुष सोनी को तृतीय स्थान प्रदान किया। विद्यालय में सभी प्रतिभागी भैया-बहनो को सात्वना पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया। कोषाध्यक्ष ने अतिथियो का आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बन्धु एवं आचार्या भगिनी ने अपना सर्वक्षेष्ठ योगदान दिया।