
बांसडीह (बलिया)। कस्बा में स्थित जूनियर हाईस्कूल में शुक्रवार को कक्षा सात के एक छात्र ने कक्षा आठ के एक छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी छात्र फरार हो गया। मौके पर पहुंचे शिक्षकों ने घायल छात्र को सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा के वार्ड नम्बर तीन शिवरात्रि पोखरा मुहल्ला निवासी कृष्णा वर्मा का 14 वर्षीय पुत्र रवि वर्मा जूनियर हाईस्कूल में कक्षा आठ में पढ़ता है। कस्बा के ही पाण्डेय का पोखरा मुहल्ला निवासी एक छात्र जो स्कूल में कक्षा सात का छात्र हैं के साथ रवि का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। इस बीच ही आरोपी छात्र ने रवि को कमर के पास ही चाकू मारकर स्कूल के पीछे से भाग गया। खून से लथपथ रवि के चीखने चिल्लाने तथा छात्रों के हो हल्ला पर पहुंचे शिक्षक रवि को सीएचसी बांसडीह ले गये । सूचना पर पहुंची पुलिस तथा परिजन छात्र को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले गये। स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा का अंतिम दिन था तथा दोनों छात्र शारीरिक परीक्षा विषय का परीक्षा देने के लिए स्कूल में आये थे। परीक्षा शुरू होने से पहले ही आरोपी छात्र घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। खंड शिक्षा अधिकारी बांसडीह सुनील चौबे ने बताया कि स्कूल में घटना हुई है, छात्र को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है घटना की जांच किया जा रहा है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि स्कूल में चाकूबाजी की घटना हुई है, कोई तहरीर अभी तक नहीं मिला है मामले की जांच किया जा रहा है।