
बैरिया(बलिया) गुरुवार की रात असंतुलित होकर मोटरसाइकिल सहित गड्डे में गिर जाने से मोटरसाइकिल सवार 32 वर्षीय युवक की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई।जबकि मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने मोटरसाइकिल सहित युवक को गड्डे से बाहर निकाला तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। बावजूद इसके परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए वहां भी चिकित्सकों ने समृद्ध घोषित कर दिया ।घटना बैरिया कस्बे के कुंवर टोली के निकट की है।जहां के संदीप कुंअर पुत्र कामेश्वर कुंअर रात को लगभग साढ़े दस बजे बाइक से बैरिया बाजार से कुछ सामान खरीदकर अपने घर जा रहे थे, कि घर के निकट ही स्थित गड्डे में बाइक सहित असंतुलित होकर गड्डे मे गिर गए। गड्डे में 10 फीट से अधिक पानी भरा हुआ था। गड्डा लगभग 30 फीट गहरा है। जिसमें डूबने से संदीप की मौत हो गई। संदीप अविवाहित थे। उनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उक्त घटना के बाद पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। प्रभारी कोतवाल सुशील कुमार दुबे ने बताया कि घटना के बाद मृतक के चचेरे भाई मुकेश कुंअर द्वारा नगर पंचायत बैरिया के खिलाफ तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
हल्दी (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सीताकुंड ढाले पर सड़क दुर्घटना में एक राहगीर एवं मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह घायल हो गए।घटना शुक्रवार की शाम लगभग 4बजे के आस पास की हैं
बताया जाता है कि सीता कुंड निवासी विरजानंद तिवारी पुत्र स्वर्गीय जगन्नाथ तिवारी उम्र 65 वर्ष सीताकुंड चट्टी पार कर रहे थे तभी हल्दी से बलिया की तरफ जा रही मोटरसाइकिल की चपेट में आ गए। घटना इतनी जबरदस्त हुई कि मोटरसाइकिल चालक एवं बिरजानंद तिवारी दोनों घायल हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दिया और घायल अवस्था में दोनों लोगों को लेकर ग्राम वासी जिला चिकित्सालय ले गए जहां इलाज के दौरान बिरजानंद तिवारी की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि मोटरसाइकिल सवार शशिकांत यादव 45पुत्र सत्यपाल यादव निवासी बादीलपुर जिला अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है।