
रसड़ा (बलिया)।बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवाइनार में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के व्यवस्थापक शिवेन्द्र बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण किया। साथ ही एनसीसी परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए शिवेंद्र बहादुर सिंह ने लोकतंत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को आगे बढ़कर देश की सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स के प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में बीए, बीएससी, बीएड, एवं एमए के टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंजीनियर अरविन्द सिंह, प्रशांत कुमार सागर, डाॅ. मो. अब्दुलरब सिद्दीकी, सुशील कुमार, आनन्द यादव, जनमेज सिंह, भानु प्रताप सिंह, बबलू राजभर, शंभूनाथ सिंह, लक्ष्मी सिंह, प्रियंका यादव, श्वेता सोनी आदि बड़ी संख्या एनसीसी कैडेट एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।संचालन राजकुमार प्रजापति व भागवत त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया।