अध्यात्मधार्मिक कार्यक्रमबलिया

जगत गुरु स्वामी वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर जी महाराज ने, डॉ जय गणेश चौबे जगत गुरु जयकांताचार्य जी को कराया सतधर्म सिंहासन रोहण


दुबहड़ (बलिया) । क्षेत्र के नगवा गांव में बुधवार के दिन शहीद मंगल पांडेय के स्मारक में आयोजित सदधर्म सिंहासना रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें नगवा निवासी डॉ जय गणेश चौबे जगतगुरु जयकांताचार्य को विधिवत धार्मिक विधिविधान एवं मंत्रोच्चार के साथ सिंहासन एवं चवर अयोध्या से पधारे कौशलेश पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर जी महाराज द्वारा प्रदान कराया गया ।

कार्यक्रम में अयोध्या से पधारे कौशलेश पीठाधीश्वर वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर स्वामी जी महाराज का भव्य स्वागत शहीद मंगल पांडेय के स्मारक में हजारों लोगों द्वारा पुष्प वर्षा आरती पूजन के साथ किया गया । इसके बाद विधिवत पूजन अर्चन तथा वैदिक मंत्रोंचार के उद्घोष के बीच वासुदेवाचार्य जी ने जगतगुरु जयकांताचार्य जी को सिंहासन रोहण कराया ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जयकांताचार्य जी में जगतगुरु के पद को सुशोभित करने के सारे गुण मौजूद हैं । इनके संरक्षण में सनातन धर्म को और मजबूती मिलेगी उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जातिवाद से ऊपर उठकर धर्म के संरक्षण के लिए कार्य करना होगा । इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ो महिला पुरुष को कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा कंबल और साड़ी का वितरण किया गया । इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विजय विक्रम सिंह, अवध बिहारी चौबे, डॉ जनार्दन राय, चंद्रप्रकाश पाठक, अरुणेश पाठक, चंद कुमार पाठक, रामकृष्ण तिवारी, पालू पाठक ,उत्कर्ष सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, शिवजी पाठक, घनश्याम पांडेय, अंगद सिंह, हरिशंकर पाठक( लपन), भुवनेश्वर पासवान, अंजनीलाल चौबे, अशोक पाण्डेय, अनमोल पाठक, दिनेश पाठक, विमल पाठक, लालू पाठक, जागेश्वर मितवा, नागेंद्र पांडेय, ललन पांडेय, विजय प्रताप तिवारी, राजीव लोचन तिवारी, विश्वनाथ पांडे, तारकेश्वर पाठक, ब्रह्मा पाठक, रामजी पाठक, आदित्य पाठक, अखिलेश चौबे, रमेश पांडेय, लाल सिंह, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button