
रसड़ा (बलिया)।निपुण भारत मिशन के तत्वावधान में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को-लोकेटेड, नोडल शिक्षक को-लोकेटेड विद्यालय एवं निपुण बच्चों के अभिभावकगण का “हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर पकवाइनार के प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य शिवम पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ विशाल यादव, सीएम फेलो संदीप सिंह, एसआरजी आशुतोष सिंह तोमर, खंड शिक्षा अधिकारी माधवेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में 60 बच्चों में 57 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी में से 36 एवं परिषदीय विद्यालयों के 24 बच्चों शैक्षिक कीट (बैग, कलर, कापी, पेन, पेंसिल) एवं निपुण प्रमाण पत्र दिया गया।इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ रसड़ा के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एआरपी अंजनी गुप्ता, संतोष वर्मा, शैलेश प्रसाद, दिलीप जायसवाल, डॉ. रणविजय सिंह समेत अभिभावकगण मौजूद थे। संचालन डॉ. विद्यासागर दूबे ने किया।
