माँ डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालिका रीमा यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बलिया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाँसडीह में शुक्रवार को हंगामा करने व चिकित्सा अधीक्षक को धमकी देने व चिकित्सा व्यवस्था को प्रभावित करने के मामले में पुलिस ने अधीक्षक डा वेंकटेश मौआर की तहरीर पर मां डायग्नोस्टिक सेंटर बांसडीह की संचालक रीमा यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अधीक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि आरोपी रीमा यादव अस्पताल में आकर प्रसव आदि अन्य चिकित्सकीय क्रियाकलापों में व्यवधान उत्पन्न कर मरीजों को अपने यहां जांच के लिये ले जाने का प्रयास करती है। मैंने ऐसा करने से मना किया तो रीमा यादव अस्पताल में वाद विवाद कर हंगामा करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी । अधीक्षक ने पुलिस से मामले में कारवाई करते हुए स्वयं की सुरक्षा की भी मांग की है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मामले में चिकित्सा अधीक्षक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।