
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय मथुरा पीजी कॉलेज में शनिवार को मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत साइबर अपराध एवं महिला सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रसड़ा के पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी ने साइबर अपराध एवं महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कानूनों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस चौबीस घंटे आपकी सेवा में तत्पर हैं। आवश्यकता पड़ने पर निडर हो कर पुलिस की सहायता लें। उन्होंने हेल्प लाइन नo भी बताया।छात्र-छ्त्राओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

स्वास्थ्य शिविर में डॉ. सुलेखा सिंह एवं उनकी टीम ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया तथा आवश्यक सुझाव देते हुए दवाएं वितरित की। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. धनंजय सिंह, प्रो. बब्बन राम, मिशन शक्ति कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. आलिया खातून, सह समन्वयक स्वाती सिंह बिसेन, डॉ. सुशील दूबे, डॉ. सुरेश मिश्रा, डॉ. सुरेश यादव, डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ. शरद पवार, डॉ. कल्पनाथ गिरि, कैलाशी देवी, अविनाश उपाध्याय, प्रभात श्रीवास्तव, सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी, एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरेश मिश्रा ने किया।