
सोनभद्र। हत्या के मामले में गुर्मा जेल में सजा काट रहे पश्चिम उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी सुदर भाटी को हाइकोर्ट प्रयागराज से जमानत मिलने पर रिहा कर दिया गया है।
नोयडा के घंघौला निवासी कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी का अपराध की दुनिया में भारी दबदबा रहा है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में सुंदर भाटी के उपर हत्या, हत्या का प्रयास रंगदारी व अन्य आपराधिक मामलों में कुल 60मुकदमे दर्ज है। हरेंद्र प्रधान की हत्या के मामले में सुंदर भाटी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह वर्ष 2021 में सोनभद के गुर्मा जेल में आया था। हाइकोर्ट प्रयागराज से जमानत मिलने पर उसे गुर्मा जेल से 23अक्टूबर को रिहा किया गया है।