
बलिया। मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम (राज्य सेक्टर) के अंतर्गत जनपद बलिया में कृषक उत्पादक संगठनों के सचिव/ निदेशक,सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि भवन बलिया के सभागार में आज दिनांक 25 अक्टूबर को प्रारंभ हुआ। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 26 अक्टूबर को समाप्त होगा। प्रशिक्षण में कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों को मिलेट्स से संबंधित खेती मिलेट्स के अनाजों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग एवं मूल्य संवर्धन के संबंध में प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र सोहंाव बलिया के वैज्ञानिकों के द्वारा मिलट्स की खेती के तकनिकी प्रयोग के साथ साथ प्राकृतिक रूप से खेती करने पर बल दिया गया । कार्यक्रम में श्री सच्चिदानंद सिंह ग्राम भलुही निदेशक, एफ0पी0ओ0 के द्वारा सदस्यों को मिलेट्स से संबंधित मूलभूत जानकारियां उपलब्ध कराई गई। दिद्यम बायो एनर्जी फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी बांसडीह के निदेशक श्री अरविंद कुमार सिंह के द्वारा जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों को फूड प्रोसेसिंग और मूल्य संवर्धन से प्रयोगिक जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सत्यप्रिय सिहं, भुवनमोहन पाण्डेय, जितेन्द्र सिहं, कृष्णकान्त पाण्डेय, रजनीष कुमार सिहं, सूर्य प्रकाश दूबे, श्रीमती चन्दा सिहं, श्रीमती संध्या पाण्डेय के साथ सैकड़ों संख्या में कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी बलिया पवन प्रजापति, उप संभागीय कृषि प्रसारण अधिकारी श्रीमती अंकिता यादव उपस्थित रहीं। कार्यक्रम उप कृषि निदेशक बलिया श्री मनीष कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम कल दिनाकं 26 अक्टूबर को समाप्त होगा।