
लालगंज (बलिया )।विकास खण्ड मुरलीछपरा के ग्राम पंचायत सूर्यभानपुर में अन्नपूर्णा भवन की नवनिर्माण हेतु मंगलवार को बैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन खण्ड विकास अधिकारी शकील अख्तर अंसारी व ग्राम प्रधान अक्षयवरनाथ गुप्ता ने किया ।
साशन के मंसा के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत मे राशन की दूकान का खाद्यान्न रखने के लिये गाँव मे स्थित जीएस की जमीन अथवा दान की जमीन मे पंचायत निधि से अनपूर्णा भवन का निर्माण कराने का निर्देश प्रदेश साशन द्वारा दिया गया था । साशन के मंसा के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत मे प्राथमिकता के आधार पर अनपूर्णा भवन निर्माण कार्य चल रहा है । इस अवसर पर पूर्व प्रधान प्रमोद तिवारी, सचिव रमेश कुमार, खण्ड प्रेरक सुशील दुबे सहित दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे ।