
रसड़ा (बलिया)।अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य कांदू सभा की बैठक रविवार की रात में संत गणिनाथ मंदिर परिसर में हुई। इसमें 30 अगस्त को बाबा गणिनाथ महाराज के जन्मोत्सव व पूजनोत्सव कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा हुई। वैश्य सभा के युवा नगर अध्यक्ष दिलीप कुमार मद्धेशिया ने बताया कि संत गणिनाथ महाराज के जन्मोत्सव पर पांच कुंतल का महाप्रसाद रोट बनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि बाबा के जन्मोत्सव को लेकर रसड़ा ब्लाक के 70 गांवों में घर-घर जाकर बाबा का आमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। बताया कि 28 अगस्त को अखंड रामायण पाठ होगा। 29 अगस्त को सामान्य ज्ञान और मेंहदी प्रतियोगिता होगी। 30 अगस्त को सबसे पहले सुबह झंडारोहण कार्यक्रम और उसके बाद हवन-पूजन तथा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर एक बजे से स्वजातीय सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि कौशांबी के पूर्व विधायक संजय मद्धेशिया, विशिष्ट अतिथि बलिया नपा चैयरमेन संत कुमार मिठाई लाल, पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्त, किचौछा चेयरमैन ओमकार मद्धेशिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश मद्धेशिया, अमिला चेयरमैन अजय गुप्त, युवा प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्त, बेल्थरारोड के चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश मद्धेशिया भाग लेंगे।सम्मेलन के बाद भव्य भंडारा और अंत में प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण किया जाएगा। बैठक मुख्य रूप से भुवाल प्रसाद, राजेश गुप्त, विनोद कुमार, प्रदीप गुप्त, गोपाल, राजेश, सुबोध गुप्त, सुजीत, पुनीत, सूर्यनारायण, रवि गुप्त, विकास, संतोष आर्य, सिंटू, लाला, संजय, निखिल, चंदन आदि रहे।