क्राइमबलियाबिग ब्रेकिंग

विधायक केतकी सिंह पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी, आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज

बांसडीह (बलिया) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक विधायक केतकी सिंह के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी युवक अजय कुमार यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

भाजपा बांसडीह मंडल के महामंत्री दुर्गेश मिश्र द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि झरकंटहा गांव निवासी अजय कुमार यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट से बांसडीह विधायक और महिला जनप्रतिनिधि केतकी सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। इस टिप्पणी से न सिर्फ विधायक का अपमान हुआ है, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं में भी गहरा आक्रोश फैल गया है।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भाजपा नेताओं ने तत्काल कार्रवाई की मांग की। मामले में प्रभारी कोतवाल पारसनाथ सिंह ने बताया कि आरोपी अजय कुमार यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79 और आईटी एक्ट की धारा 72ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। इस घटनाक्रम से राजनीतिक गलियारे में भी हलचल देखी जा रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button