कार्यक्रमबलियासम्मान

पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया, शहीद अमित तिवारी का जन्मदिन


दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के ग्राम किशुनीपुर स्थित तिवारी टोला निवासी शहीद अमित तिवारी की जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को 22वीं बटालियन, महाराजगंज एसएसबी कमांडेंट के निर्देशानुसार उप कमांडेंट दीवान सिंह कार्की व शहीद के पिता शोकहरण तिवारी ने संयुक्त रूप से पुष्पांजलि अर्पित कर केक काटा। तत्पश्चात उपस्थित सभी संभ्रांत लोगों ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित किया। ज्ञात हो कि शहीद अमित कुमार तिवारी का जन्म 1 जनवरी 1985 को ग्राम किशुनीपुर, जनाड़ी जिला बलिया में हुआ था। उनके पिता शोकहरण तिवारी तथा माता विद्यावती देवी हैं उनकी प्रारंभिक शिक्षा अपने ग्राम में हुई तत्पश्चात दसवीं व बारहवीं की शिक्षा राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज दुबहर, बलिया में हुई । तत्पश्चात वर्ष 2007 में सशस्त्र सीमा बल में आरक्षी के पद पर नियुक्त हुए और उनकी प्रथम तैनाती 15वीं वाहिनी बोंगाईगांव असम, पानबाड़ी में किया गया। लेकिन 26 जुलाई 2010 में रैकी पेट्रोलिंग के दौरान राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा घात लगाकर हमला में अमित कुमार तिवारी शहीद हो गए और उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार दुबे,आरक्षी जितेंद्र सिंह, आरक्षी गुंजन कुमार, भोला दुबे, श्यामल उपाध्याय, नंदलाल यादव, राजेश ठाकुर, परमानंद तिवारी, बृजेश तिवारी, पूर्व ग्राम प्रधान अमरनाथ गिरी, धर्मेंद्र खरवार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button