
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश के क्रम में इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बलिया के सहयोग से राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण भारत सरकार के द्वारा बलिया के चार ग्राम पंचायतों में आकाशीय बिजली से बचाव हेतु नुक्कड़ नाटक एवं विडियो वैन के माध्यम से जन जागरुकता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में आज सदर तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा मिड्ढा के दो विद्यालयों तथा ग्राम पंचायत के दो टोलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्कूलों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई तथा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को बांसडीह तहसील के मैरीटार ग्राम पंचायत, बुधवार को सिकंदरपुर तहसील के सोनुपाह ग्राम पंचायत तथा गुरुवार को रसड़ा तहसील अन्तर्गत सलेमपुर में आयोजित किया जाना है, इसकी जानकारी रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के जिला समन्वयक/कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय एवं जिला आपदा विशेषज्ञ पीयूष सिंह ने दिया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक टीम में अजहर हुसैन, जितेन्द्र कुमार, अनिल पासवान, मंगलेश कुमार दास, रणधीर पासवान, राम प्रकाश सिंह, राम नारायण यादव एवं रेड क्रॉस से नितेश पाठक, अरविंद पाण्डेय तथा गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।