
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सोमवार को शाम करीब चार बजे सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर उल्टा साइड से चढ़ते समय मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के इटौरा बिसुनपुरा गांव निवासी सुभाष यादव (34) असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा और उसका बांया पैर रेल पटरी के अंदर चला गया, जिसके चलते ट्रेन की चपेट में आकर कट गया।इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने तुरंत घायल युवक को रसड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।