उत्तर प्रदेशकार्यक्रमजागरूकताबलिया

टीएससीटी ने शुरू किया ‘जीवनदान-महाअभियान’


बीमार व दुर्घटनाग्रस्त सदस्य को मिलेगी पांच लाख तक की सहायता

बलिया। शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदशकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के कल्याण को समर्पित संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) ने मंगलवार से एक नई पहल ‘जीवनदान-महाअभियान’ की शुरुआत की। योजना का उद्देश्य किसी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक आदि के बीमार या दुर्घटनाग्रस्त होने पर त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता ने बताया कि इसके तहत जरूरतमंद वैध सदस्य को इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जायेगी। योजना ऐच्छिक है। लाभ उन्हीं सदस्यों को मिलेगा जो इसमें सहयोगी बनेंगे। योजना का लाभ पाने के लिए टीएससीटी के वैध सदस्य को निर्धारित अकाउंट में 200 रुपये की सहयोग राशि जमा करनी होगी। जमा रसीद संबंधित पोर्टल या ऐप पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।
यह योजना संगठन की ‘मृत्यु उपरांत सहयोग योजना’ की तर्ज पर ही चलेगी, यानि नियमित सहयोग करने वाले को ही सहयोग मिलेगा।
सहायता राशि प्रतिमाह नहीं ली जायेगी। उम्मीद है कि फंड की उपलब्धता के आधार पर तीन से छह माह में एक बार एकत्र की जाएगी। पारदर्शिता के लिए प्रतिमाह योजना के खाते का बैंक स्टेटमेंट और जिन सदस्यों को इलाज की धनराशि दी जाएगी उनका विवरण सार्वजनिक किया जाएगा।
सतीश मेहता ने कहा कि ‘जीवनदान-महाअभियान’ एक मानवीय प्रयास है, जो आपदा की घड़ी में राहत देने का काम करेगा। उन्होंने सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों आदि से अभियान का हिस्सा बनने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button