
रसड़ा (बलिया)।अधिवक्ता बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट रसड़ा के सदस्यों की आमसभा की बैठक मंगलवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम चौबे की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बार काऊंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में अधिवक्ता आज पूरे प्रदेश में न्यायिक कार्य से विरत रहकर अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन केंद्र सरकार द्वारा किए जाने हेतु तैयार किया गया है।

अधिवक्ता बार एसोसिएशन कड़ी शब्दों में निंदा करता है। प्रस्ताव में सर्वसम्मति से पास हुआ कि अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन के विरोध में अधिवक्ता जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी रसड़ा को पत्रक देकर प्रधानमंत्री एवं कानून मंत्री को भेजने का आग्रह करेंगे।इस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा रजिस्ट्री आफिस का ताला बंद करके विरोध जताया गया तथा महात्मा गॉंधी के प्रतिमा के सामने सभी अधिवक्ताओं द्वारा शपथ लिया गया कि जब तक केंद्र सरकार अधिवक्ता संशोधन बिल वापस नहीं लेती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम चौबे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय बलिया पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को पत्रक सौंपा।इस मौके पर इन्द्रदेव यादव, कमलेश तिवारी, रामशब्द यादव, इन्द्रजीत तिवारी, प्रेमसागर सिंह, दीपक कुमार, अजय सिंह, अशोक सिंह, भुवनेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, अरविंद राय आदि थे। संचालन बृज बिहारी सिंह ने किया।