
154 जिंस व 39 नकली शर्ट बरामद
बलिया। नगर कोतवाली पुलिस ने ब्रांडेड कम्पनी का नकली जींस और शर्ट बेचने के आरोप में शहर के दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कम्पनी के सीनियर इनवेस्टिगेटर ने पुलिस के साथ दो दुकानों पर छापा मारकर 154 नकली जिस पैंट व 39 नकली शर्ट जब्त भी किया है।
ब्रांडेड कम्पनी के सीनियर इनवेस्टिगेटर संजय कुमार ने तहरीर देकर बताया है कि कम्पनी के जींस के नकली सामान बेचने और भण्डारण करने वाले के विरुद्ध सूचना संग्रह करने तथा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए कंपनी की ओर से नियुक्त किया गया है। मंगलवार को सहकर्मी सतीश कुमार के साथ शहर के शास्त्री नगर बाजार में
छानबीन कर रहे थे। इस दौरान जानकारी मिली कि दो दुकानदार कम्पनी के ब्रांड का नकली जिंस व शर्ट बेच रहे थे। कोतवाली पुलिस के साथ शिव होजरी दुकान से 80 नकली जिस पैंट व 28 शर्ट तथा दूसरी दुकान एसपी होजरी से कंपनी का 74 नकली जिंस व 11 शर्ट जब्त किया गया। सभी सामानों को पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने शिव होजरी के मालिक घोड़हरा के राजीव कुमार तथा एसपी होजरी के मालिक शास्त्री नगर के अजय कुमार गुप्त पर केस दर्ज किया है।