कार्यक्रमददरी मेलाबलिया

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ददरी मेला के प्रबन्धन,व्यवस्था तथा मेला क्षेत्र व स्नान घाट के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

बलिया ।  जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ददरी मेला वर्ष-2024 के प्रबन्धन,व्यवस्था तथा मेला क्षेत्र व स्नान घाट के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ददरी मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सौंपे गए दायित्वों/कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराना सुरक्षित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन नदी में डूबने की कोई भी घटना न होने पाए, पहले से ही आवश्यक कार्यवाही यथा-बैरिकेडिंग, गोताखोर व रस्सी आदि सुनिश्चित कर लिया जाय। घाट पर साउन्ड सिस्टम रहे। उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी से कहा कि ददरी मेला क्षेत्र को सेक्टर में विभाजित कर मजिस्ट्रेट तैनात किया जाय। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन भी मजिस्ट्रेट तैनात किया जाय। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन रुकने वालों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाय। ददरी मेला में सुरक्षा के दृष्टिगत निकास को अधिक चौड़ा एवं रास्तों को भी अधिक चौड़ा बनाया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि ददरी मेला में चोरी, छिनैती एवं महिलाओं/बालिकाओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं की रोकथाम के लिए सीसीटीवी, ड्रोन से निगरानी व पुलिस की पर्याप्त ड्यूटी लगाई जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता,लोक निर्माण विभाग को मेला क्षेत्र के रास्ते ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बरसात होती है तो मेला क्षेत्र से पानी की निकासी के लिए आवश्यक कार्यवाही कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में जो भी दुकानें लगेगी, वे सभी दुकानें निर्धारित स्थान में ही लगे, यह सुनिश्चित कर लिया जाय। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने कहा कि मेला में जितने भी उपकरण लगेंगे,उन सब की गुणवत्ता की जांच कर लिया जाय। पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था एवं समुचित बैरिकेडिंग किया जाय। ट्रैफिक का मूवमेंट बेहतर रहे, साइनेज बोर्ड लगवाए जाय। पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था रखी जाय। खोया-पाया केंद्र बनाया जाय। हेल्प डेस्क लगाया जाय। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाया जाय। नाव की नंबरिंग कर लिया जाय तथा नाव की क्षमता को देख लिया जाय। सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाया जाय। मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन ने ददरी मेला तथा कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं कार्यवाहियों आदि के विषय में प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 10 नवंबर 2024 को ददरी मेला का भूमि पूजन किया जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा स्नान 14 नवंबर 2024 की सायं से 15 नवंबर 2024 की सायं तक तथा स्थान-गंगा सरयू संगम तट (शिवरामपुर घाट) हैं। ददरी मेला 15 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक रहेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल झा व कृपा शंकर,नगर मजिस्ट्रेट श्री इंद्रकांत द्विवेदी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी श्री वी0 पी0 द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button