
रसड़ा (बलिया)।रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर कटहुरा मोड़ के समीप रविवार को दिन में करीब साढ़े 11 बजे बाइक से गिरकर क्षेत्र के ग्राम जकरिया निवासी सबिता सिंह (55) पत्नी विश्वामित्र सिंह की मौत हो गई। महिला की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि सबिता सुबह में अपने बेटे के साथ बाइक से गाजीपुर जिले के अमवां की सती मां स्थान पर पूजा करने के लिए गयीं थीं। वहां से वापस घर लौट रहीं थीं तभी रास्ते में कटहुरा मोड़ के समीप अचानक उन्हें चक्कर आ गया, जिससे वह चलती बाइक से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि परिजन उन्हें इलाज के लिए मऊ लेकर जा रहे थे।इस बीच उनकी रास्ते में मौत हो गई।