
दुबहड़(बलिया)। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दक्षिणी कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्र अधिकारी नगर श्री श्याम कांत व थाना अध्यक्ष में मिथिलेश कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना दुबहड़ पुलिस को मिली सफलता ।उल्लेखनीय है कि दिनांक 23/ 24 .7.2025 को दुबहड़ पुलिस टीम के उप निरीक्षक श्री राजकुमार मय हमराही के साथ थाना हाजा से रवाना होकर जनेश्वर मिश्र सेतू पिकेट पर चेकिंग संदिग्ध /व्यक्ति वाहन में मामूर हो कर जनाड़ी तिराहे की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान दो ग्लैमर बाइक तथा बाइक चालकों को रोक कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सहरे यार मोहम्मद पुत्र रशीद अंसारी निवासी कादीपुर थाना नगरा जनपद छपरा बिहार एवं उपेंद्र चौहान पुत्र गणेश चौहान निवासी तिवारी बरहटा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया बताया। उपयुक्त व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी ली गई तो कब्जे से दो मोटरसाइकिल व मैजिक मोमेंट की तीन बोतल ,ब्लेंडर प्राइड 375 मिलीलीटर की चार बोतल, डबल ब्लू 180 मिलीलीटर की 8 नग, 8:00 पीएम गोल्ड 180 मिली लीटर की 9 नग, 8 पीएम फ्रूटी 180 मिलीलीटर की 55, रॉयल स्टैज 375 मि ली की 10 नग,आफ्टर डार्क की 180 मिनी की 17 नाग अंग्रेजी शराब कल 20.465 लीटर बरामद हुआ। बारामदगी के आधार पर व्यक्तियों को समय लगभग 12:05 पुलिस हिरासत में लिया गया। स्थानीय थाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को चलान माननीय न्यायालय किया जा किया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक राजकुमार, हेड कांस्टेबल दुष्यंत कुमार यादव, कांस्टेबल अभिजीत यादव, कांस्टेबल सत्य प्रकाश पटेल रहे।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट: