
रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव स्थित नहर मार्ग के पास शुक्रवार की देर शाम करीब छह बजे सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे एक अन्य युवक सुरक्षित बच गया। युवक की मौत खबर मिलते ही गांव-घर में मातम पसर गया। परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल हो गया।बताया जाता है कि रामपुर निवासी वीरबल चौहान (36) टेंट हाउस का काम करते थे।देर शाम को वह पकवाइनार से गांव के ही एक युवक के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। तभी उनकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गेहूं की खेत में पलट गई। दुर्घटना में वीरबल को गंभीर चोटें आ गई। जबकि पीछे बैठा युवक सुरक्षित बच गया। आसपास के लोगों की मदद से घायल युवक को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां पर अस्पताल के डाक्टरों ने जांच के बाद वीरबल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।