
Sonbhadra (UP)। हाथीनाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने भगवान श्री राम जी की आपत्तिजनक विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में एक युवक को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया की कल रविवार को एक व्यक्ति ने ट्वीट कर जानकारी दिया दिया की सूरज जाटव ने अपने इंस्टाग्राम आइडी पर भगवान श्री राम जी की आपत्तिजनक विडीयों पोस्ट किया है। यह विडीयों हिन्दू धर्म को अपमानित करने व हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने हेतु विमर्शित व विद्वेशपूर्ण आशय से प्रसारित किया गया है जिससे हिन्दू धर्म में काफी आक्रोश व्याप्त है, सूरज जाटव नामक व्यक्ति के कृत्य से जनमानस के बीज साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है शांति व्यवस्था बाधित हो सकती है। उक्त प्रकरण का पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक हाथीनाला को अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये। पुलिस टीम ने जांच के बाद साउडीह गांव निवासी 22वर्षीय सूरज जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आपत्तिजनक जनक विडीयों को इंस्टाग्राम से डिलीट करा दिया है। इस मामले में थाना हाथीनाला पर आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।
पियूष त्रिपाठी (सोनभद्र)